Monday, January 27, 2025

डॉ. (सुश्री) शरद सिंह मासिक धर्म स्वच्छता पर चित्रकला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी में विशिष्ठ अतिथि

"प्रत्येक माता को चाहिए कि वह मासिक धर्म आरंभ होने की आयु के पूर्व ही बालिकाओं को उसके संबंध में कुछ जानकारी दें, ताकि जब मासिक धर्म अचानक आरंभ हो तो वह घबराएं नहीं और सदमे की स्थिति में न पहुंचें। इसी तरह युवकों को भी मासिक धर्म से संबंधित जानकारी दिए जाने की आवश्यकता है जिससे वह आगे चलकर एक अच्छे समझदार जीवनसाथी साबित हो सकें। रीयूजेबल सेनेटरी पेड्स को बढ़ावा दिया जाना अच्छा है इससे कचरा प्रबंधन के लिए सुविधा होगी लेकिन इसके साथ ही रीयूजेबल सैनिटरी पैड्स को पॉकेट फ्रेंडली यानी सस्ता भी होना चाहिए। चाहे इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी की व्यवस्था की जाए, ताकि निम्न मध्यम वर्ग के लोग भी इसे अफोर्ड कर सकें। मैं बधाई देती हूं आज संगिनी संस्था को कि जिन्होंने समाज में टैबू माने जाने वाले विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी आयोजित की तथा वे सभी कलाकार जिनमें एक युवक भी शामिल है, बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने उन्मुक्त होकर अपने विचारों को संदेश के रूप में चित्रों में उतारा।" मैंने ये विचार अपने उद्बोधन के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि व्यक्त किए। साथ ही मैंने मासिक धर्म से जुड़ी समस्या के कुछ यथार्थ अनुभव भी साझा किए।
       गणतंत्र दिवस के अवसर पर आस संगिनी संस्था एवं कला भवन के संयुक्त तत्वाधान में "मासिक धर्म, स्वच्छता, समझ और जागरुकता" पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता सुशील तिवारी महापौर सागर नगर, श्रीमती अनु शैलेन्द्र जैन समाजसेवी तथा डॉ (सुश्री) शरद सिंह यानी मैंने अपना उद्बोधन दिया।
       प्रकाशा क्लीनिक, सिविल लाइंस के परिसर में 50 से अधिक पोस्टर पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर विजेता कलाकारों को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
     उल्लेखनीय है कि  आस संगिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. अमित जैन, उपाध्यक्ष श्रीमति स्वाती हलवे, सचिव डॉ. स्मिता दुबे, कोषाध्यक्ष श्री इन्द्रेश पाण्डे तथा सदस्य रामकुमार ठाकुर, कु. धरनी हलवे, कु. अभीप्री दुबे हैं। 
       कला-निर्णायक थीं शहर की जानी-मानी गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ निधि मिश्रा। विशेष सहयोग रहा श्री प्रफुल्ल हलवे जी का।
    यहां साझा कर रही हूं आयोजन के कुछ दृश्य एवं कुछ पेंटिंग्स 👇
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #गणतंत्रदिवस2025 #happyrepublicday2025 #चित्रप्रदर्शिनी #PaintingExhibition 
#menstrualhygiene
#MenstrualHygieneAwareness 
#मसिकधर्म #मासिकधर्मस्वच्छता
Dr (Ms) Sharad Singh as special guest at Painting exhibition on

1 comment: