पत्रिका | टॉपिक एक्सपर्ट | डॉ (सुश्री) शरद सिंह | बुंदेली में
..................................
टाॅपिक एक्सपर्ट
ई नई साल में पैलें पुरानी सल्लें सोई निपटा देओ, मालक हरों
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
न ईं साल के दूसरे दिनां के लाने प्रसासन की तरफी से एक बैठक को बुलौवा मिलो। हमें खुसी भई के चलो प्रसासन वारे पब्लिक की बात सुनबों चात आएं। अब जे ने पूछो के उते काए की बैठक हती औ हमें का कै के बुलाओ गओ और उते का हो रओ हतो। जेई से हमें समझबे में तनक टेम लगो के उते बतकाव काय की हो रई। बाकी समझ में आतई सात हमने सोई सोच लई के अपनी बारी आबे पे हमें का कैने। काय से हम तो ऊ टेम पे खुद खों पब्लिक की तरफी से मान रए हते। उते चरचा हो रईती अपने परधानमंत्री जू के 2047 वारे मिसन पे सागर के बिकास की। बतकाव करे में का जात आए। कए-कए में तो तला के कारीडोर पे ताजमहल खड़ो कर देओ। जेई से हमने कई के मालक, जे जो स्मार्ट सिटी जबसे बनीं, तभई से सिविल लाईन चौराहा पे अच्छे खात-पीयत भिखमंगन की जमात दिखान लगी। जबलौं उते ठैरो सो बे प्रान सो खा जात आएं। का जे अच्छी बात आए? हमनेे सोची के हम पढ़े-लिखों की बैठक में आएं हैं सो हमने अंग्रेजी के दो अच्छर बोले के चौराहा खों ‘बैगर्स फ्री’ करो आप।
फेर कई के ई नई साल में पैले तो बेई सल्लें निपटा दईं जाएं जोन पांछू से चली आ रईं। पानी रोजीना मिलत नईयां, सड़कें खुदत रैत आएं, मॉनिटरिंग की कमी दिखात आए, चाए जिला अस्पताल होय चाए बीएमसी दोई में कछू ने कछू सल्ल चलत रैत आए। जो बी सई आए के कछू अच्छो काम बी हो रओ। मनो पैले नैंचे की सगरी छिड़ियां तो सुधार लेओ, मालक! तभईं ऊपर चढ़ियो, ने तों मों के बल आड़े दिखाहो।
-------------------------
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #पत्रिका #patrika #rajsthanpatrika #सागर #topicexpert #बुंदेली #बुंदेलीकॉलम
No comments:
Post a Comment