Saturday, July 19, 2025

कर्क रेखा की मेरी यात्रा - डॉ. (सुश्री) शरद सिंह - Chapter 1

🚩किस्सा-ए-कर्क रेखा🚩
😊 Chapter 1 : 💠 कर्क रेखा पर धावा 💠 Attack on the Tropic of Cancer🚩
17.07.2025.. का ऐतिहासिक दिन... लगभग 10 वर्ष बाद सांची जाने का अवसर मिला... यद्यपि सांची जाना मूल उद्देश्य नहीं था मूल उद्देश्य था कर्क रेखा (Tropic of Cancer) देखना....  क्योंकि न जाने कितनी बार कर्क रेखा से गुजरते हुए भोपाल यात्रा की किंतु एक भी बार वहां ठहर कर रेखा के शिलापट के साथ एक भी तस्वीर नहीं खिंचवाई... 😳 यहां तक के उधर से गुजरते हुए उस शिलापट पर ध्यान भी नहीं गया था ...🥶 जबकि मेरे सारे परिचित कर्क रेखा पर अपनी तस्वीर खिंचवाकर पोस्ट कर चुके थे  👿 मुझे यह देखकर बड़ी झुंझलाहट होती थी और लगता था कि अरे मैं कैसे चूक गई... यह मसला इंफेरियारिटी कंपलेक्स पैदा कर रहा था ☹️😀☹️ ... सो, मैंने तय यह किया कि इस बार सीधे कर्क रेखा पर जाकर ही दम लूंगी... पहले कर्क रेखा पर फोटो खिंचवाऊंगी... सेल्फी लूंगी... उसके बाद सांची जाऊंगी ...😂🤗😃😂🤗
    🚩 यद्यपि कर्क रेखा पहुंचने से पहले ... सांची पहुंचकर  एक जैन रेस्टोरेंट में भोजन किया... फिर कर्क रेखा पर पहुंच कर जी भर कर फोटोग्राफी की..... जब तक मेरा टारगेट पूरा नहीं हो गया.....😃😜🌹😂🤗
     🚩 वैसे मेरे देखते-देखते भोपाल की तरफ से एक ऑटो आकर रुकी जिसमें से दो-तीन लड़के उतरे और वे कर्क रेखा के शिलापट के साथ अपनी तस्वीर उतारने लगे... थोड़ी ही देर में एक कार भी आकर रुकी जिसमें से एक परिवार उतरा, वह भी कर्क रेखा के साथ फोटोग्राफी के उद्देश्य से.... वह सब देखकर उस स्थान की पापुलैरिटी समझ में आ रही थी... मुझे वहां अपने पहुंचने पर  प्राउड फील हुआ.... सो, इस तरह मेरी दिली तमन्ना पूरी हुई ..... 🤩♥️🤩

#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #घुमक्कड़ी  #outing  #tropicofcancer  #vidisha #Sanchi #stupa  #turism  #कर्करेखा #विदिशा #सांची #खरबूजे  #muskmelon #भुट्टे  #Travel #travellerlife  #travelling #corn  #travellermisssharadsingh 
#DrMissSharadSingh  #डॉसुश्रीशरदसिंह #journey  #travellersdiary #happyness  #explorer #travelersnotebook  #exploretheworld

No comments:

Post a Comment