पत्रिका | टॉपिक एक्सपर्ट | बुंदेली में
टॉपिक एक्सपर्ट
टॉपटेन में पहुंचबे पे सल्यूट तो बनत आए
- डॉ (सुश्री) शरद सिंह
खूब-खूब बधाई पौंचे उन सबरे सफाई कर्मियन खों जोन की मेनत ने सागर सिटी खों 73 नंबर से सूदे दसमें पे पौंचा दओ। सो, अपने सागर सहर को नांव टॉपटेन में पहुंचबे पे एक सल्यूट तो बनत आए। बाकी बधाई महापौर जू खों औ नगरनिगम कमिश्नर जू खों सोई। औ बधाई स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर खों बी। बधाई सो खुरई औ गढ़ाकोटा की नगरपालिका वारन खों बी। काए से के बे ओरें बी अव्वल आए। ई बरस लाखा बंजारा तला को सुंदर बनाबे को काम पूरो भओ, गंगा आरती सुरू भई, कचरा को सई से प्रबंधन भओ औ सबसे खास बात जे रई के 60 हजार लोगन ने नगरनिगम वारन खों फीडबैक दओ, जीके लाने महापौर जू ने बी सबखों धन्यबाद करो। जा खबर से जी खुस हो गओ। सांची में, अच्छो सो लगत आए जब कोऊ अच्छो काम करत आए।
का आए के कछू जने घांई हमने फिजूल की बुराई करबे को ठेका नईं ले रखो मगर जबे कोऊ लापरवाई करत आए, के गलत करत आए तो ऊको टोंकनेई परत आए। जो सब ओरें अपनों-अपनों काम जुम्मेवारी से करें तो सल्ल काए की? जैसे अबे याद कराबो बनत आए के ई बेर दसमें नंबर पे पौंचे आएं, सो अगली बेर पैले नंबर पे पौंच के दिखाने है। बाकी आवारा पशुअन की प्राब्लम सोई हल करने परहे, ने बे सबरी जांगा गंदगी करत फिरत रैहें।
------------------------------
Thank you Patrika 🙏
Thank you Dear Reshu Jain 🙏
#टॉपिकएक्सपर्ट #डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #पत्रिका #patrika #rajsthanpatrika #सागर #topicexpert #बुंदेली #बुंदेलीकॉलम
No comments:
Post a Comment