आज दोपहर प्रगतिशील लेखक संघ की गोष्ठी मकरोनिया में अंकुर कॉलोनी के स्नेह भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि थे बंडा से पधारे 'बुंदेलखंड के रसखान' कहे जाने वाले शायर मायूस सागरी जी । अध्यक्षता की आदरणीय टीकाराम त्रिपाठी जी ने तथा गोष्ठी का कुशल संचालन किया डॉ. सतीश पांडे जी ने। गोष्ठी में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए तथा सभी ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।
गोष्ठी में मैंने भी अपनी एक ताज़ा कविता का पाठ किया जिसका शीर्षक है- "सांची में बुद्ध"
गोष्ठी के अंत में पेट्रिस फुसकेले जी ने आभार प्रदर्शन किया।
❗️ ⚠️❗️ मायूस सागरी जी की विशेष आग्रह पर मैंने उन्हें अपनी प्रथम पुस्तक "आंसू बूंद चुए" (नवगीत संग्रह) की प्रति भेंट की। यह पुस्तक सन 1988 में प्रकाशित हुई थी। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक का ब्लर्ब आदरणीय त्रिलोचन शास्त्री जी ने लिखा था।
🙏तस्वीरें साभार : भाई मुकेश तिवारी जी के सौजन्य से🙏😊🙏
#डॉसुश्रीशरदसिंह #DrMissSharadSingh #प्रलेस #प्रगतिशीललेखकसंघ #गोष्ठी
No comments:
Post a Comment